

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान आज अपना 55वां बर्थडे मना रहे हैं। सलमान ने पनवेल के फार्महाउस में कुछ इस अंदाज में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़े सलमान खान ने बर्थडे पर फैन्स से क्या अपील की है।
मुंबई: बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान यानी सलमान खान आज पूरे 55 वर्ष के हो गये हैं। 27 दिसंबर 1965 को जन्मे बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का आज जन्मदिन है। बता दें कि बजरंगी भाईजान ने अपना 55वां बर्थडे अपने पनवेल स्थित फार्महाउस पर मीडिया के सामने केक काटकर मनाया है।
बता दें कि हर साल सलमान खान के फैंस उनके बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी के बाहर जमा होते थे, केक काटा जाता था। लेकिन इस साल कोरोना महामारी की वजह से गैलेक्सी के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है।
गैलेक्सी के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं जिससे यहां फैंस की भीड़ जमा न हो। वहीं सलमान खान ने भी अपने घर के बाहर एक बड़ा सा बोर्ड लगा कर अपने फैन्स से अनुरोध किया कि है उनके घर के बाहर भीड़ न लगाए। कोविड के नियमों का पालन करे, मास्क लगाए। आखिर में बाहर लगे बोर्ड पर लिखा है कि मैं गैलेक्सी में नही हुं।
इस तरह घर के बाहर लगे बोर्ड देख कर सलमान खान के उन फैन्स का दिल जरूर टूट गया है जो हर साल अपने सुपरस्टार का बर्थडे का जश्न मनाने उनके घर के बाहर आते थे।