चेन्नई से बेंगलुरु आ रही ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

चेन्नई से बेंगलुरु आ रही ‘डबल डेकर’ ट्रेन की एक बोगी सोमवार को कर्नाटक-आंध्र प्रदेश सीमा के निकट पटरी से उतर गई। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 May 2023, 9:23 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: चेन्नई से बेंगलुरु आ रही ‘डबल डेकर’ ट्रेन की एक बोगी सोमवार को कर्नाटक-आंध्र प्रदेश सीमा के निकट पटरी से उतर गई। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना कोलार जिले के बंगारापेट के निकट बिसनत्तम में हुई। उन्होंने कहा कि घटना में ट्रेन में सवार कोई यात्री हताहत नहीं हुआ और ट्रेन सेवा भी प्रभावित नहीं हुई।

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा, “आज पूर्वाह्न लगभग साढ़े 11 बजे, ट्रेन नंबर 22625 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल केएसआर बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस की एक बोगी (पीछे से दूसरी) बिसनत्तम स्टेशन (बंगारापेट से लगभग 20 किमी दूर) पर पटरी से उतर गई। ट्रेन चेन्नई से बेंगलुरु आ रही थी।”

इसमें कहा गया कि बेंगलुरु मंडल के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

 

Published : 

No related posts found.