Bhopal: गणपति विसर्जन के दौरान नाव डूबी, 11 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में गणपती विसर्जन के समय एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां भोपाल में एक नाव के पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में लोगों की तलाश अभी भी जारी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
भोपाल: मध्य-प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणपति विसर्जन के समय एक नाव पलट गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 5 लोगों को बचा लिया गया है, वहीं दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
Madhya Pradesh: 11 bodies recovered at Khatlapura Ghat in Bhopal after the boat they were in, capsized this morning. Search operation is underway. More details awaited. pic.twitter.com/mEMSJdzhE9
— ANI (@ANI) September 13, 2019
यह भी पढ़ें: अयोग्य ठहराये गये 17 विधायकों की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh Floor Test: CM पद से कमलनाथ का इस्तीफा, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
ये हादसा भोपाल में स्थित छोटी झील के खाटलापुरा घाट पर नाव पलटने से हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस नाव में मूर्ति विसर्जित करने के लिए झील में उतारी गई थी, वह नाव काफी छोटी थी जबकि मूर्ति काफी बड़ी थी। मूर्ति विसर्जन के लिए पानी में उतारने के दौरान नाव एक तरफ झुक गई और पलट गई। इस दौरान उसमें मौजूद लोग नाव से पानी में गिर गए।
Madhya Pradesh CM Kamal Nath directs officials for a magisterial inquiry into the incident of boat capsized in Bhopal today. A compensation of Rs 4 lakhs will be given to families of deceased.Strict action will be taken against those found responsible for the incident. (File pic) pic.twitter.com/VlZaRndb8A
— ANI (@ANI) September 13, 2019
यह भी पढ़ें |
MP: पति को हो गया ऑफिस में प्यार, पता चलने पर पत्नी ने प्रेमिका से किया यह सौदा और दिया तलाक
हादसे के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना के मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है, साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एक्शन की बात कही गई है। साथ ही मृत लोगों के परिजन को चार लाख का मुआवजा देने की भी घोषणा किया है।