Bhopal: गणपति विसर्जन के दौरान नाव डूबी, 11 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश में गणपती विसर्जन के समय एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां भोपाल में एक नाव के पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में लोगों की तलाश अभी भी जारी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

लोगों की तलाश करती टीम
लोगों की तलाश करती टीम


भोपाल: मध्य-प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणपति विसर्जन के समय एक नाव पलट गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 5 लोगों को बचा लिया गया है, वहीं दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: अयोग्य ठहराये गये 17 विधायकों की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार

ये हादसा भोपाल में स्थित छोटी झील के खाटलापुरा घाट पर नाव पलटने से हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस नाव में मूर्ति विसर्जित करने के लिए झील में उतारी गई थी, वह नाव काफी छोटी थी जबकि मूर्ति काफी बड़ी थी। मूर्ति विसर्जन के लिए पानी में उतारने के दौरान नाव एक तरफ झुक गई और पलट गई। इस दौरान उसमें मौजूद लोग नाव से पानी में गिर गए। 


यह भी पढ़ें: मोटर-वाहन एक्ट का विरोध हुआ तेज, हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पुलिस ने किया नजरबंद

हादसे के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना के मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है, साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एक्शन की बात कही गई है। साथ ही मृत लोगों के परिजन को चार लाख का मुआवजा देने की भी घोषणा किया है। 










संबंधित समाचार