छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का खूनी तांडव, बस्तर में ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या

बीजापुर में बौखलायें नक्सली ने एक ग्रामीण को निशाना बनाया है। माओवादियों ने एक शख्स की हत्या कर उसकी लाश सड़क पर फेंक दी। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2024, 12:57 PM IST
google-preferred

रायपुर: बीजापुर में बौखलायें नक्सली ने एक ग्रामीण को निशाना बनाया है। माओवादियों ने एक शख्स की हत्या कर उसकी लाश सड़क पर फेंक दी। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। 

ग्रामीण की हत्या का यह मामला कुटरू थाना क्षेत्र का हैं। कुटरू क्षेत्र के पेटा गांव के रहने वाले एक शख्स की लाश पाता कुटरु के पास सड़क पर बरामद गई हैं। पुलिस के मुताबिक़ नक्सलियों ने मृतक का दो दिन पहले अपहरण कर लिया था।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh NEWS : छत्तीसगढ़ के स्कूल में आग लगने से चार वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत,जानिए पूरा मामला

पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी हैं। नक्सलियों ने किन वजहों से शख्स की हत्या की हैं। यह पता नहीं चल पाया हैं। पुलिस मामले की जांच ें जुटी हुई है।