बलूचिस्तान में फिर शुरू हुआ खूनी खेल, विद्रोहियों ने बस पर किया हमला, 6 लोगों की मौत

बलूचिस्तान में बंदूकधारियों ने एक यात्री बस से पंजाब के 6 लोगों को उतारकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2025, 4:24 PM IST
google-preferred

इस्लामाबाद: ग्वादर के डिप्टी कमिश्नर हमूदुर रहमान के हवाले से जियो न्यूज ने बताया कि यह हमला प्रांत के ग्वादर जिले में हुआ, जब हथियारबंद लोगों ने कलमत इलाके में रात को कराची जाने वाली बस के पांच यात्रियों की हत्या कर दी।

6 लोगों की मौत 

बाद में एक घायल यात्री की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या छह हो गई। डॉन अखबार ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने यात्रियों के पहचान पत्र जांचने के बाद उनकी हत्या कर दी और तीन अन्य को भी अपने साथ ले गए।

एक अधिकारी के हवाले से इसने कहा कि वे देश के पंजाब प्रांत के थे। किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अतीत में जातीय बलूच आतंकवादी समूहों ने पंजाब के लोगों के खिलाफ इस तरह के लक्षित हमले किए हैं।

शहबाज ने की हमले की निंदा 

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की और संबंधित अधिकारियों को जांच करने और जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलाने का निर्देश दिया। रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा, 'आतंकवादी देश के विकास और बलूचिस्तान की समृद्धि के दुश्मन हैं। वे बलूचिस्तान में प्रगति नहीं देख सकते।'

यह हमला प्रांत में तनावपूर्ण स्थिति के बीच हुआ है, क्योंकि इस महीने की शुरुआत में प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकवादियों ने 440 यात्रियों को ले जा रही जाफर एक्सप्रेस का अपहरण कर लिया था।