केमिकल प्लांट में विस्फोट से 22 लोगों की मौत, कई घायल

डीएन ब्यूरो

एक रासायनिक संयंत्र में बुधवार को हुए विस्फोट में 22 लोगों की मौत हो गयी जबकि 22 अन्य घायल हो गए। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कैसे हुआ यह हादसा...

A look of the damaged building
A look of the damaged building


शिजियाझुआंग: उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत के झांगजियाकोउ शहर में एक रासायनिक संयंत्र में बुधवार तड़के हुए विस्फोट में 22 लोगों की मौत हो गयी जबकि 22 अन्य घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें: चीन की एक फैक्ट्री में विस्फोट दो की मौत, 24 अन्य घायल

स्थानीय अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। 

झांगजियाकोउ शहर के सरकारी सूत्राें के मुताबिक यह विस्फोट शहर में हेबेई शेंघुआ रासायनिक उद्योग कंपनी लिमिटेड के नजदीक हुआ। विस्फोट के कारण लगी आग की चपेट में आकर 38 ट्रक और 12 अन्य वाहन जलकर खाक हो गए। 

यह भी पढ़ें: भूकंप से दहला इराक-ईरान का सीमावर्ती क्षेत्र, एक की मौत, कई घायल

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस विस्फोट की जांच की जा रही है।(वार्ता)










संबंधित समाचार