अंबेडकरनगर में किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू टिकैत गुट ने भरी हुंकार, जानिये किन किन मुद्दों पर की चर्चा

यूपी के अंबेडकर नगर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने पंचायत आयोजित कर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर वार्ता की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 June 2024, 7:21 PM IST
google-preferred

अंबेडकरनगर: किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट ने जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के बगल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के पास किसानों के हितों को लेकर पंचायत का आयोजन किया। इस दौरान किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष विनय कुमार वर्मा ने किसानों से जुड़े कई मुद्दे उठाये।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी एवं खेत की रोपाई को देखते हुए 24 घंटे बिजली की व्यवस्था कराई जाए,  नहरों में टेल तक पानी तत्काल पहुंचाया जाए,  किसानों एवं घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की बिजली गर्मी में काटकर परेशान ना किया जाए, किसानों के समस्त कृषि ऋण माफ किया जाए, एनएच 233 से प्रभावित किसानों का मुआवजा दिलाया जाए,  सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन एवं दवा के लिए मरीजों का शोषण ना किया जाए,  सहकारी समितियां पर खाद की व्यवस्था जल्द कराई जाए।

 किसान नेताओं किसानों के हितों को लेकर पंचायत के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया। इस दौरान जिला प्रवक्ता मुनीराम वर्मा,  मनीराम, राजित राम, संतराम,  मोहनलाल,  रामगुनी,  बच्चाराम, रामजन्म वर्मा,  तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा जिला उपाध्यक्ष लक्षि राम वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Published : 
  • 21 June 2024, 7:21 PM IST