कांग्रेस की महंगाई राहत शिविर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज, लगाए कई गंभीर आरोप

राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर महंगाई राहत शिविर लगाने को लेकर तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने सोमवार को कहा कि जनता ने तय कर लिया है कि अब कांग्रेस सरकार को हमेशा के लिए राहत दी जायेगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2023, 10:00 AM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर महंगाई राहत शिविर लगाने को लेकर तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने सोमवार को कहा कि जनता ने तय कर लिया है कि अब कांग्रेस सरकार को हमेशा के लिए राहत दी जायेगी।

जोशी ने कहा कि राजस्थान अपराध में नंबर वन हो गया है, पेपर लीक की घटनाएं हो रही हैं और सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है।

हाल ही में पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए जोशी ने कहा कि भ्रष्ट लोगों को आरपीएससी का सदस्य बनाया गया और संस्था की पवित्रता को ठेस पहुंचाई गई।

जोशी ने सोमवार को यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘‘आज प्रदेश का युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। सरकार ने युवाओं के सपनों को तोड़ दिया है।’’

उन्होंने रविवार को टोंक के मालपुरा कस्बे में दो समुदायों के बीच हुई झड़पों को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार की तुष्टीकरण की नीति का स्पष्ट प्रतिबिंब है।

No related posts found.