भाजपा ने चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले, कहीं पुराने चेहरे तो, कहीं दूसरे दल से आए नोताओं पर जताया भरोसा
आगामी लोकसभा और कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदलते हुए सांगठनिक बदलावों को अंजाम दिया। इनमें से दो राज्यों में पार्टी ने पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है जबकि अपेक्षाकृत कमजोर आधार वाले दो राज्यों में दूसरे दलों से आए नेताओं को तव्वजों दी। इसमें जातीय समीकरणों का भी ध्यान रखा गया है।