लखनऊ में कांग्रेस की बड़ी बैठक, शिकायत पेटी की गई लॉन्च, अजय राय ने सरकार को घेरा

डीएन ब्यूरो

यूपी के लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान शिकायत पेटी लॉन्च की गई। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट



लखनऊ: राजधानी में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर चल रही बड़ी बैठक के दैरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने शिकायत पेटी लॉन्च की। यह पेटी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के मुख्यालयों पर लगायी जाएगी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी व सीएम योगी के ग्रह जनपद गोरखपुर, लखनऊ समेत कांग्रेस के 6 सांसदों के जिलों में शिकायत पेटी लगाई जाएगी। जनता के न्याय के लिए कांग्रेस जन आंदोलन के तहत यह शिकायत पेटी लगाने जा रही है। 

इस दौरान कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ तहत पायलट प्रोजेक्ट की पार्टी ने शुरुआत की। कांग्रेस की कमेटी में वकील, रिटायर सीनियर अफसर और पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे। 

अजय राय ने सरकार को घेरा
इस दौरान अजय राय ने वाराणसी में एडीएम सिटी के वायरल हो रहे वीडियो को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि इस तरह के अधिकारियों को जू में रख देना चाहिए। सरकार इस तरह के अधिकारियों को संरक्षण दे रही है। हम इस अफसर की बर्खास्तगी की मांग करते हैं।










संबंधित समाचार