राजस्थान में मुख्यमंत्री के फैसले का निर्णय विधायक दल की बैठक के बाद होगा: सीपी जोशी

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर कोई भी फैसला पार्टी की विधायक दल की बैठक के बाद किया जाएगा। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी


जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर कोई भी फैसला पार्टी की विधायक दल की बैठक के बाद किया जाएगा।

जोशी ने कहा कि विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हैं और बैठक तय होते ही जयपुर आ जायेंगे।

यह भी पढ़ें | राजस्थान: भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को, मुख्यमंत्री के नाम पर हो सकता है फैसला

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, जिसके बाद आगे प्रक्रिया पूरी होगी।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य की 200 में से 199 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम रविवार को आए थे। भाजपा को 115 सीटों के साथ बहुमत मिला था लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर संशय बरकरार है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत










संबंधित समाचार