भाजपा सांसद के बेटे ने दर्ज कराई फर्जी बैंक अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बेटे हिमांशु बिधूड़ी के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बेटे हिमांशु बिधूड़ी के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हिमांशु ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि ठग व्यक्ति इस महीने की शुरुआत में उनके कार्यालय में उनसे मिला था।

भाजपा सांसद के बेटे ने कहा, ‘‘उसने (ठग) खुद को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रतिनिधि के रूप में पेश किया और मुझसे लोगों के जन धन खाते खोलने के लिए एक शिविर आयोजित करने में मदद करने का अनुरोध किया। लगभग चार घंटे के बाद उसने मुझे फोन किया और कहा कि उसे डेटा एंट्री की नौकरी के लिए कम से कम तीन लोगों के संपर्क नंबर चाहिए, और उन्हें बाद में स्थायी रोजगार दिया जाएगा। मैंने उसे गरीब आर्थिक पृष्ठभूमि वाले युवाओं और विधवाओं के संपर्क नंबर दिए।’’

यह भी पढ़ें | भाजपा सांसद बृजभूषण ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विपक्षी दलों के नेताओं को बुलाने का विरोध किया

पुलिस के अनुसार, उस व्यक्ति ने दिए गए नंबरों पर संपर्क करने के लिए हिमांशु के नाम का इस्तेमाल किया और संबंधित लोागों को एसबीआई में नौकरी दिलाने का वादा किया। बाद में उसने उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे उनके दस्तावेज और 25,000 रुपये एकत्र किए।

शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उनके क्षेत्र के भोले-भाले लोग अगले दिन उनसे मिलने आए और उन्हें दस्तावेजों तथा पैसों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुछ संदेह होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया।

भाजपा नेता के बेटे ने यह भी कहा कि अपराधी ने उन्हें फिर से फोन किया और उनके दक्षिण पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के युवा लड़कों और लड़कियों के संपर्क विवरण मांगे।

यह भी पढ़ें | भाजपा सदस्यों ने सांसद डी के सुरेश के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

दिल्ली पुलिस ने मामले को जांच के लिए अपनी साइबर शाखा को स्थानांतरित कर दिया है।

साइबर शाखा के एक अधिकारी ने कहा, “हिमांशु की शिकायत के आधार पर, हमने भादंसं की धारा 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है क्योंकि यह धोखाधड़ी का मामला है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।










संबंधित समाचार