BJP MP Naveen Jindal ने लोक सभा में फूड टेस्टिंग लैब स्थापित करने का उठाया मामला, जानिए क्या है "वन डिस्ट्रिक्ट, वन लैब" योजना

डीएन ब्यूरो

लोक सभा सांसद नवीन जिंदल ने लोक सभा में कुरुक्षेत्र में फूड टेस्टिंग लैब स्थापित करने का मामला उठाया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए क्या है "वन डिस्ट्रिक्ट, वन लैब" योजना

लोकसभा सांसद नवीन जिंदल
लोकसभा सांसद नवीन जिंदल


नई दिल्ली: कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने लोकसभा में "वन डिस्ट्रिक्ट, वन लैब" योजना के तहत कुरुक्षेत्र में फूड टेस्टिंग लैब स्थापित करने का मुद्दा उठाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रश्नकाल के दौरान जिन्दल ने कहा, "जनस्वास्थ्य और उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा के लिए हर जिले में आधुनिक फूड टेस्टिंग लैब की जरूरत है। कुरुक्षेत्र एक कृषि प्रधान और तेजी से विकसित हो रहा क्षेत्र है, जहां खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए यह सुविधा अत्यंत आवश्यक है।"

पहले भी खाद्य सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल

यह भी पढ़ें | Haryana Elections: घोड़े पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे सांसद नवीन जिंदल

सांसद नवीन जिन्दल संसद में खाद्य सुरक्षा और उपभोक्ता अधिकारों से जुड़े मुद्दों को लगातार उठाते रहे हैं। उन्होंने पहले भी खाद्य उत्पादों पर पारदर्शी लेबलिंग और अल्ट्रा रिफाइंड सीड ऑयल पर नियमन की मांग की थी। उनका कहना है कि इस तरह की पहल देश को एक स्वस्थ भविष्य की ओर ले जाने में सहायक होगी।

सरकार ने दिया सकारात्मक जवाब

नवीन जिन्दल के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि कुरुक्षेत्र में फूड टेस्टिंग लैब स्थापित करने का प्रस्ताव उचित है और मंत्रालय जल्द ही इस पर उचित कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ें | Parliament Session: संसद में बोले नवीन जिंदल, धर्म और ज्ञान की भूमि कुरुक्षेत्र में बने आईआईटी

मंत्री के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद जिन्दल ने आभार व्यक्त किया और कहा, "यह लैब न सिर्फ कुरुक्षेत्र बल्कि आसपास के लाखों लोगों के लिए भी लाभकारी होगी। इससे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी और खाद्य सुरक्षा प्रणाली को और सुदृढ़ किया जा सकेगा।"

क्या है "वन डिस्ट्रिक्ट, वन लैब" योजना?

भारत सरकार की "वन डिस्ट्रिक्ट, वन लैब" योजना का उद्देश्य हर जिले में अत्याधुनिक फूड टेस्टिंग लैब स्थापित करना है, जिससे खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता की जांच तेज और प्रभावी तरीके से की जा सके।










संबंधित समाचार