UP News: भाजपा विधायक की गाड़ी पर हमला, जांच में जुटी पुलिस

शाहजहांपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां भाजपा विधायक की गाड़ी पर हमला हुआ। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2025, 7:42 PM IST
google-preferred

शाहजहांपुर:  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां विक्रम सिंह की गाड़ी पर हमला हुआ। यहा घटना थाना जैतीपुर क्षेत्र के नवादा गांव की है।

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, अबेंडकर जयंती के कार्यक्रम में कटरा से भाजपा विधायक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। ऐसे में कार्यक्रम के  खत्म होने के बाद  अपनी गाड़ी  से वापस लौट रहे थे। 

मौके से फरार

इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने  गाड़ी के अगले टायर में सरिया डाल कर फाड़ने की कोशिश की। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुटी। वहीं इस घटना में फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया।