BJP Manifesto: मुफ्त शिक्षा से लेकर युवाओं को 15 हजार देने तक, BJP ने कर दिए ये बड़े वादे, देखिए क्या की घोषणा

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने छात्रों, युवाओं, दलितों और ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए अहम घोषणा कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

BJP का संकल्प पत्र -2 जारी
BJP का संकल्प पत्र -2 जारी


नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी कर दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र का दूसरा पार्ट जारी करते हुए दिल्ली में सरकार बनाने पर सभी घोषणाओं को पूरा करने का वादा किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बीजेपी ने इस संकल्प पत्र में छात्रों, युवाओं, दलितों और ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए अहम घोषणा की है। 

आइये जानते हैं बीजेपी के संकल्प पत्र की अहम बातें

- सरकारी शिक्षण संस्थानों में दिल्ली के जरूरतमंद छोत्रों को KG से PG तक मुफ्त में शिक्षा दी जाने का वादा किया गया है। 

यह भी पढ़ें | Delhi Election: ₹2100 या ₹2500? महिलाओं को कितने रुपये में लुभा सकते हैं नेता, देखिए दिल्ली की महिलाओं ने क्या कहा

- युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

- तकनीकी और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अनूसिचत जाति के छात्रों को डॉ. बीआर आंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रति माह एक हजार रुपये की मदद की बात घोषणा पत्र में कही गई है।

- ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए कल्याण बोर्ड, 10 लाख का जीवन बीमा, पांच लाख का दुर्घटना बीमा, वाहन बीमा व बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप देने का वादा किया है।

- घरेलू सहायकों के लिए कल्याण बोर्ड, 10 लाख का जीवन बीमा, पांच लाख का दुर्घटना बीमा, वाहन बीमा व बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति और महिलाओं को छह माह का भुगतान सहित मातृत्व अवकाश।

यह भी पढ़ें | Delhi Election 2025: चुनावी मुद्दों को लेकर दिल्ली वाले आपस में भिड़े, देखिए किसको देंगे वोट

- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या दोगुनी करने का वादा संकल्प पत्र के दूसरे भाग में किया गया है। 

BJP ने संकल्प पत्र के पहले भाग में किये ये वादें

- महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने का वादा
- दिल्ली में गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 21 हजार रुपए
- 5 लाख से 10 लाख रूपये तक का हेल्थ कवर देने की घोषणा
- एलपीजी सब्सिडी 500 रूपये देने का ऐलान
- होली-दिवाली में 1-1 सिलेंडर मुफ्त
- आयुष्मान भारत को दिल्ली में लांच किया जायेगा
- 70 साल से अधिक वृद्धों को प्रतिमाह 3000 हजार रूपये पेंशन 
- झुग्गियों के लिये अटल कैंटीन योजना, 5 रूपये में मिलेगा भरपेट भोजन

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 










संबंधित समाचार