Haryana New CM Oath Ceremony: हरियाणा में शपथ ग्रहण से पहले सीएम पद को लेकर अनिल विज का बड़ा बयान

हरियाणा में 17 अक्टूबर को प्रदेश के नए सीएम और उनकी कैबिनेट का शपथ ग्रहण होना है। इससे पहले अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 October 2024, 11:03 AM IST
google-preferred

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद अब 17 अक्टूबर को प्रदेश के नए सीएम और उनकी कैबिनेट का शपथ ग्रहण (Haryana New CM Oath Ceremony) होगा। शपथ ग्रहण का समारोह सुबह 10 बजे होगा। इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश बीजेपी (BJP) की ओर से भव्य तैयारियां हो रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस शपथ ग्रहण में एक लाख लोगों की मौजूदगी रहेगा। 

शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी की बैठक 

वहीं शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी में सीएम पद के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं। जिसकी वजह यह है कि सीएम पद के लिए नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के अलावा रॉव इंदरजीत सिंह (Rao Inderjit Singh) और अनिल विज (Anil Vij) भी ताल ठोक रहे हैं। ऐसे में बुधवार को 11 बजे पंचकूला स्थित भाजपा के ऑफिस में बैठक होने वाली है, जिसमें सीएम चेहरे का ऐलान किया जाएगा। शपथ ग्रहण से पहले भाजपा नेता अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है।

'हमारे विधायक दल की होगी बैठक' 

भाजपा नेता अनिल विज ने कहा, "शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे, प्रधानमंत्री मोदी भी आ रहे हैं और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी आ रहे हैं। भाजपा ने लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाई है, इसका आयोजन बहुत अच्छे तरीके से होगा। हमारे विधायक दल की बैठक होगी, हमारी लोकतांत्रिक पार्टी है, हमारे पर्यवेक्षक आ रहे हैं और वे सभी से चर्चा करेंगे और अपना निर्णय लेंगे। 

विपक्ष पर साधा निशाना

अनिल विज ने विपक्ष द्वारा ईवीएम पर आरोप लगाए जाने को लेकर कहा, "विपक्ष जब भी हारता है तब EVM का मुद्दा उठाता है, और अगर महाराष्ट्र में अभी से उन्होंने EVM का मुद्दा उठाना शुरू कर दिया है तो इसका मतलब है कि वहां उन्होंने अपनी हार मान ली है।"

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com