अजय अग्रवाल बने भाजपा के सारथी

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस पर निशाना साधने और उसे कटघरे में खड़ा करने के लिये उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ एडवोकेट अजय अग्रवाल भाजपा के लिये अव्वल सारथी इन दिनों साबित हो रहे हैं।

अजय अग्रवाल (फाइल फोटो)
अजय अग्रवाल (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: कांग्रेस पर निशाना साधने और उसे कटघरे में खड़ा करने के लिये उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ एडवोकेट अजय अग्रवाल भाजपा के लिये अव्वल सारथी बने हुए हैं। एक के बाद एक वे भाजपा को नये-नये अस्त्र उपलब्ध करा रहे हैं। जिसका उपयोग भाजपा कांग्रेस के खिलाफ कर रही है।

यह भी पढ़ें: अजय अग्रवाल ने की मांग- बोफोर्स तोप मामले में सीबीआई दाखिल करे सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा 

अजय पिछला लोकसभा का चुनाव सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली से भाजपा के टिकट पर लड़ चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने सीबीआई निदेशक को लिखा पत्र 

बोफोर्स मामले को फिर से कांग्रेस के खिलाफ एक बड़े हथियार के रूप में तैयार करने का कनूनी दांव भी अजय अग्रवाल ने ही चला था। इस मामले में कोर्ट दोबारा सुनवाई के लिये तैयार हो गयी है।

यह भी पढ़ें: राज्यपाल से मिले भाजपा नेता अजय अग्रवाल, रायबरेली कांड की सीबीआई जांच की मांग 

आजकल अजय को मौजूदा राजनीति में तूफान लाने के लिये जाना जा रहा है।  मणिशंकर अय्यर के घर पर पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक के साथ कांग्रेसी नेताओं की मीटिंग के मामले में अब अजय ने एफआईआर दर्ज करने की नई मांग रखी है। उन्होंने इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की भी बात की है।

 










संबंधित समाचार