बीजेपी ने परेश रावल का काटा टिकट..अहमदाबाद पूर्वी सीट से इस नेता को बनाया उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने गुजरात के हाईप्रोफाइल सीट अहमदाबाद पूर्व से इस नेता को उम्मीदवार बनाया है। इस बार परेश रावल ने लोकसभा चुनाव 2019 के पहले ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2019, 10:02 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने गुजरात के हाईप्रोफाइल सीट अहमदाबाद पूर्व से हसमुख एस पटेल को उम्मीदवार बनाया है। इस बार परेश रावल ने लोकसभा चुनाव 2019 के पहले ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। 

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल इस बार चुनाव नही लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

रावल ने कहा था कि फिल्मों व्यस्त होने की वजह से वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। हसमुख एस पटेल को उम्मीदवार बनाये जाने पर परेश रावल ने ट्वीट कर कहा कि अहमदाबाद पूर्व सीट से भाजपा उम्मीदवार एचएस पटेल को बधाई देने और समर्थन के लिए चेन्नई से मेरे संसदीय क्षेत्र जा रहा हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि वह भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे।'

हसमुख एस पटेल

हसमुख पटेल की बात करे तो वो  गुजरात के हमराईवाडी से विधायक हैं। उन्होंने 2012 और 2017 दोनों विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। 

No related posts found.