

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पहली सूची जारी कर दी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी लाडवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव (Haryana Vidhansabha Election 2024) लड़ेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर बैठकों और चर्चाओं के दौर के बाद आखिरकार आज भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने प्रत्याशियों (Candidate List) के सूची जारी कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस सूची में 67 नाम शामिल हैं। भाजपा की कोर कमेटी द्वारा मंथन के बाद उम्मीदवारों के नाम का एलान हुआ है। भाजपा लंबे समय से उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग बैठकें कर रही थी।
बड़ी खबर: हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी की लिस्ट जारी, देखे सूची #HaryanaElections2024 #BJP #Candidate #List pic.twitter.com/HT4RcIjqIZ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 4, 2024
गौरतलब है कि उम्मीदवारों की सूची को लेकर दिल्ली में आज भी अहम बैठक हुई। यह मीटिंग जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी शामिल थे।
वहीं, केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को भी मीटिंग में आमंत्रित किया। जिसके कारण उन्हें अपने सभी कार्यक्रम रद करने पड़े। हालांकि, बाद में नायब सैनी का दिल्ली दौरा भी रद हो गया। केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव और मशवरे के बाद यह सूची आई।