DN Exclusive: चांदनी चौक से BJP प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली सरकार पर लगाये बड़े आरोप, जानिये क्या कहा डॉ. हर्षवर्धन का टिकट कटने पर

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली का चांदनी चौक देश का ऐतिहासिक संसदीय क्षेत्र माना जाता है। भाजपा ने इस बार इस सीट से व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रवीण खंडेलवाल से डाइनामाइट न्यूज से बातचीत की। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली का चांदनी चौक क्षेत्र मुगल काल से ही इतिहास की सुर्खियों में रहा है। यह आज भी दिल्ली की पहचान का पर्याय है। चांदनी चौक हमेशा ही दिल्ली के व्यस्त, भीड़-भाड़ और व्यापारिक गतिविधियों वाले क्षेत्रों में शुमार रहा है, लेकिन इन दिनों यह सियासी चर्चाओं के केंद्र में भी हैं। यहां लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां कई कारणों से चरम पर है।

इस आम चुनाव में भाजपा ने एक नया प्रयोग करते हुए चौकाने वाला फैसला लिया। भाजपा ने चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से अपने सांसद और कद्दावर नेता डॉ. हर्षवर्धन का टिकट काटा और उनके स्थान पर व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल को प्रत्याशी बनाया।

डाइनामाइट न्यूज़ ने भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंड़ेलवाल से उनके व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बीच खास बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने दिल्ली सरकार को अपने निशने पर लिया। उन्होंने चांदनी चौक के विकास का रोड मैप भी साझा किया और डॉ. हर्षवर्धन का टिकट काटे जाने के तीखे सवाल का भी जवाब दिया। 

यह भी पढ़ें | दिल्ली: चांदनी चौक में कपड़े की दुकान में आग लगी

डाइनामाइट न्यूज़ के एक सवाल के जवाब में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की विफलताओं के कारण चांदनी चौक की स्थिति बेहद नारकीय हो गई है। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि यहां पानी, बिजली समेत तमाम तरह की सुविधाओं का भारी आभाव है। दिल्ली सरकार यहां कोई विकास नहीं कर सकी। 

उन्होंने चुनाव जीतने के बाद की स्थिति पर कहा कि क्षेत्र का विकास, यहां के युवाओं के लिये रोजगार, जनता के लिये पानी, बिजली, बुजुर्गों को सुविधाएं आदि की व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। यहां के लिये उनके दिमाग में बहुत सारी योजनाएं हैं, जिन सभी का भलिभांति क्रियान्वयन होगा। 

उन्होंने कहा कि वे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिपाही हैं जो कहेंगे, वो जरूर पूरा करेंगे।  

यह भी पढ़ें | Presidential Election 2022: राष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू दिल्ली रवाना, कल करेंगी नामांकन

चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन का टिकट कटने से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा में इस तरह की कोई काट-छांट नहीं होती। हमारा संगठन तय करता है कि किस समय किसकी क्या जिम्मेदारी होनी चाहिये। मुझे भी व्यापार के क्षेत्र से राजनीति में बुलाया गया। इसी तरह डॉ. हर्षवर्धन के लिये भी भाजपा ने कोई न कोई बड़ी भूमिका के बारे में जरूर सोच रखा होगा। 

प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में तीसरी बार भाजपा सरकार की स्थापना की लिए पार्टी का हर कार्यकर्ता हर क्षेत्र में लोगों के घर-घर जा रहा है। हर जगह से हमें जनता का अपार स्नेह और समर्थन मिल रहा है।

खंडेलवाल ने दावा किया कि इस बार भी केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है और एनडीए 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा।










संबंधित समाचार