सोनभद्र में बाइक सवार युवक की मौत, ट्रेलर ने मारी टक्कर, परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम

सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2024, 11:30 AM IST
google-preferred

सोनभद्र: जनपद के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर हुआ है, घटना के बाद मौके पर पहुंचे आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। आपको बता दे एक वर्ष पूर्व बाइक सवार मृतक रविंद्र की शादी हुई थी और एक बच्चे भी हैं, घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मामले की जांच में जुटी है।