Bijnor: सोशल मीडिया पर श्रीराम व सीता पर की अभद्र टिप्पणी, युवक गिरफ्तार

यूपी के बिजनौर में श्रीराम-सीता पर अभद्र टिप्पणी करना एक युवक को भारी पड़ गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 March 2025, 9:37 AM IST
google-preferred

बिजनौर: यूपी के बिजनौर में धार्मिक भावना से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एक युवक ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगा कर अपनी वीडियो में भगवान श्रीराम व सीता जी का फोटो लगाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। शुक्रवार दोपहर स्टेटस देखकर ग्रामीणों में रोष फैल गया। कई ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी युवक कुंडीपुरा ग्राम प्रधान का पुत्र आरिस है। ग्रामीणों का आरोप है कि युवक पहले भी लड़ाई झगड़ा व छेड़छाड़ के कई मामलों में संलिप्त रहा है। 

जानकारी के अनुसार स्योहारा मार्ग स्थित गांव कुंडीपुरा-केदारपुर निवासी विशेष राजपूत, अरुण कुमार, आकाश राजपूत, प्रिंस, सुदीप, शैलेंद्र आदि शुक्रवार दोपहर कोतवाली पहुंचे और युवक की वीडियो पर आपत्ति दर्ज कराई।

विशेष राजपूत ने बताया कि वह सुबह 11 बजे अपना इंस्टाग्राम चेक कर रहे थे। इसी दौरान कुंडीपुरा निवासी एक युवक की इंस्टाग्राम आईडी का स्टेटस देखा। जिसमें युवक ने अपनी एक वीडियो बना रखी थी और भगवान श्रीराम और सीता जी का फोटो लगाया था। 

आरोपी युवक श्रीराम व सीताजी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए आपत्तिजनक बातें कर रहा था। आरोपित युवक द्वारा भगवान को लेकर की गई आपत्तिजनक बातों से ग्रामीणों ने आक्रोष व्याप्त हो गया। 

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी का नाम "आतंक का दूसरा नाम आरिश डान रख रखा है। इसी आईडी से वीडियो को स्टेटस पर लगाया है। आरोपित युवक पहले भी चोरी, लड़ाई-झगड़ा व छेड़छाड़ के कई मामलों में संलिप्त रहा है। 

कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जांच के बाद आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले बीती दो मार्च की रात में भी इसी गांव में अवैध रूप से मदरसा संचालित कर वहां लाउडस्पीकर पर नमाज करने का मामला सामने आया था। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई की थी। 

Published : 
  • 8 March 2025, 9:37 AM IST

Advertisement
Advertisement