

बिहार के सिवान में आम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है उन्हीं पर हमले हो रहें है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
सिवान: बिहार जिले में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। मंगलवार को जहां बीजेपी सांसद और डीएम पर पथराव हुआ, वहीं बुधवार की शाम जीरादेई थाना क्षेत्र के अकोल्ही गांव में शराबियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। हमले में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन ने पुलिस से की मारपीट
पुलिस को सूचना मिली थी कि अकोल्ही गांव के अनंतनाथ धाम मंदिर परिसर में कुछ शराबी जमा हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक शराबी विक्रम सहनी को पकड़कर जीप में बैठा लिया। इसी दौरान शराबी के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जबरन पुलिस गाड़ी से उतारकर छुड़ा ले गए। विरोध करने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
CCTV में कैद हुई घटना
पूरा मामला मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। जीरादेई थाना प्रभारी सोनी कुमारी ने बताया कि “शराब पीकर पकड़े गए व्यक्ति को कुछ लोगों ने छुड़ा लिया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है।”
सांसद और डीएम पर भी हुआ था हमला
इस घटना से महज 12 घंटे पहले महाराजगंज के भाजपा सांसद और सिवान जिलाधिकारी पर भी पथराव किया गया था। वे एक स्कूल के लिए जमीन का सर्वे करने गांव गए थे। जहां लौटते वक्त ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। हालांकि सुरक्षाबलों की तत्परता से स्थिति को काबू में किया गया और किसी प्रकार की बड़ी अनहोनी नहीं हुई।