Bihar: बक्सर में रेलिंग को तोड़कर पुल के नीचे गिरा ट्रक, मौके पर ड्राइवर की मौत, खलासी जख्मी

बिहार में बक्सर जिले के नया भोजपुर पलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में गुरूवार तड़के काव नदी पुल के समीप एक ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गया, जिससे चालक की मौत हो गयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 July 2024, 1:09 PM IST
google-preferred

बक्सर: बिहार में बक्सर जिले के नया भोजपुर पलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में गुरूवार तड़के काव नदी पुल के समीप एक ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गया, जिससे चालक की मौत हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादादात के अनुसार  पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के मंझवारी गांव निवासी गणेश यादव (48) अहले सुबह तकरीबन तीन बजे ट्रक लेकर पटना से बक्सर की तरफ जा रहा था।

इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर काव नदी पर बने पुल से नीचे गिर गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Published : 
  • 25 July 2024, 1:09 PM IST

Advertisement
Advertisement