Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल तेज, फ्लोर टेस्ट तक तेजस्वी के आवास पर रहेंगे RJD के विधायक

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने शनिवार को कहा कि सोमवार को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विश्वास मत तक पार्टी के सभी विधायक यहां तेजस्वी यादव के आवास पर रहेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बिहार में सियासी हलचल तेज
बिहार में सियासी हलचल तेज


पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने शनिवार को कहा कि सोमवार को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विश्वास मत तक पार्टी के सभी विधायक यहां तेजस्वी यादव के आवास पर रहेंगे।

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा में राजद के सबसे अधिक 79 विधायक हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार में विश्वास मत से पहले सियासी हलचल, JDU विधायकों को व्हिप जारी, लालू ने भी की घेराबंदी 

यह भी पढ़ें | Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार दबंगों की पत्नियां मैदान में, इन दो को मिली टिकट

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार झा ने देर शाम यह बयान तब दिया जब पार्टी के विधायक उपमुख्यमंत्री रहते यादव को आवंटित सरकारी बंगले ‘5, देशरत्न मार्ग’ पर पहुंचे थे। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार के पाला बदलकर राजग के साथ जाने के बाद यादव ने उपमुख्यमंत्री पद गंवा दिया है।

राज्यसभा सदस्य झा ने कहा, “न केवल हमारी पार्टी के विधायकों ने, बल्कि हमारे गठबंधन सहयोगियों ने भी 12 फरवरी तक तेजस्वी यादव के साथ रहने की इच्छा व्यक्त की है। हमारे लिए यह सिर्फ एक तारीख है, लेकिन यह निश्चित रूप से उन लोगों के लिए बहुत चिंताजनक है, जिन्होंने चुपके से सत्ता हथिया ली है।”

विधायक दोपहर में यादव के घर पहुंचना शुरू हो गए थे, जहां बजट सत्र से पहले यादव ने दोपहर भोज का आयोजन किया था। शाम तक आगंतुक बंगले के अंदर थे, जिसके चारों ओर अतिरिक्त बैरिकेड्स लगाए जाने व कई विधायकों के निजी कर्मचारियों को दवाएं तथा अन्य सामान ले जाते हुए देखकर पत्रकारों के बीच हलचल तेज हो गई।

यह भी पढ़ें | Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने बदले सियासी समीकरण, RJD बनी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी, ओवेसी के 4 MLAs राजद में शामिल

यह भी पढ़ें: विश्वास मत से दो दिन पहले भाकपा (माले) नेता ने मांझी से मुलाकात की 

पत्रकारों ने कहा कि सूत्रों ने उन्हें बताया था कि एक बैठक आयोजित की गई है जो काफी देर तक चलेगी। जैसे ही यह खबर फैली भाजपा व जदयू के नेताओं ने बयान जारी कर आरोप लगाया कि राजद विश्वास मत से पहले टूट के डर से विधायकों को “नजरबंद” कर रही है।










संबंधित समाचार