Bihar Politics: जन विश्वास महारैली में पीएम मोदी पर जमकर गरजे लालू यादव, जानिए क्या क्या कहा

पटना में आयोजित जन विश्वास महारैली में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 March 2024, 5:37 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन विश्वास महारैली में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद का जिक्र कर रहे हैं। आपके पास परिवार नहीं है। आप हिंदू भी नहीं हैं। मां के देहांत पर बाल-दाढ़ी नहीं छिलवाने को लेकर लालू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी हिंदू भी नहीं हैं। किसी की मां मरती है, तो बेटा अपने बाल छिलवाता है। तुम क्यों नहीं छिलवाए? 

यह भी पढ़ें: इन 7 मामलों ने बढ़ाई लालू परिवार की टेंशन, तेजस्वी से लेकर मीसा तक आई ED के रडार पर 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार महागठबंधन की रैली में संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि मोदी ने वादा किया था कि रोजगार, रोटी देंगे। प्रत्येक खाताधारी को 15 लाख रूपए देंगे। उनकी इस बात से हम भी झांसे में आ गए और मैंने पूरे परिवार का खाता खुलवा दिया लेकिन मोदी जी ने ठेंगा दिखा दिया।

यह भी पढ़ें: राजद प्रमुख लालू यादव को मिली राहत, कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में किया बरी 

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा श्रीराम के नाम पर राजनीति हो रह है।  क्या श्रीराम बिना प्राण प्रतिष्ठा के ही इतने दिन थे। राजा जनक के जनकपुर में सियावर रामचंद्र की शादी हुई है। बिहार जैसा राज्य जहां सुरमा और वीर पैदा हुए। इसी गांधी मैदान में न जाने कितनी बार देश के नेता एक जुट हुए हैं। यहीं से पूरे देश में संदेश गया।

उन्होंने बताया कि बिहार की हवा में इतना दम है कि जो फैसला बिहार लेता है वही देश के लोग अनुकरण करते हैं, और हां कल भी यही होने वाला है।

आखिर में लालू  ने बड़ा तंज कसते हुए कहा कि हम लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को नेस्तनाबूद कर देंगे।
 

Published : 
  • 3 March 2024, 5:37 PM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.