Land For Job Scam: इन 7 मामलों ने बढ़ाई लालू परिवार की टेंशन, तेजस्वी से लेकर मीसा तक आई ED के रडार पर

डीएन संवाददाता

सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से करीब 10 घंटे पूछताछ की। जमीन के बदले नौकरी से जुड़े 7 मामलों की जांच केंद्रीय जांच कर रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चौतरफा घिरा लालू परिवार (फाइल फोटो)
चौतरफा घिरा लालू परिवार (फाइल फोटो)


पटनाः जमीन के बदले नौकरी मामला लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ा रहा है। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजद सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव से करीब 10 घंटे पूछताछ की। वहीं, मंगलवार यानी आज तेजस्वी यादव से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव को दिल्ली की एक अदालत ने 9 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े 7 मामलों की जांच केंद्रीय जांच कर रही है। नीचे विस्तार से पढ़िये उनके बारे में- 

इन मामलों ने बढ़ाई राजद की टेंशन

1) पटना के संजय राय ने 3.75 लाख रुपये में प्लॉट लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी को बेचा था। जिसके बदले में संजय राय व उनके परिवार के दो लोगों को रेलवे में नौकरी मिली थी।

2) पटना के हजारी राय ने एके इन्फोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को जमीन बेची। इसके एवज में हजारी के दो रिश्तेदारों (दिलचंद कुमार- प्रेमचंद कुमार) को रेलवे में नौकरी मिली। बता दें कि 2014 में पूर्व सीएम राबड़ी देवी इस कंपनी की निदेशक बन गई थी।

3) पटना के लाल बाबू राय ने 13 लाख रुपये में जमीन राबड़ी देवी को बेच दी। बदले में लाल बाबू राय के बेटे लाल चंद कुमार को रेलवे में सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया था।

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार के सीएम पद से इस्तीफे के बाद तेजस्वी यादव का पहला बयान, जानिये क्या बोले RJD नेता 

4) पटना के किशुन देव राव ने अपनी जमीन 3.75 लाख रुपये में राबड़ी देवी के नाम पर की थी। बदले में किशुन देव के  परिवार के 3 सदस्यों (राज कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार और अजय कुमार) को मुंबई में ग्रुप-डी में भर्ती किया गया।

5) पटना की किरण देवी ने 3.70 लाख रुपये में अपनी जमीन मीसा भारती के नाम पर कर दी। बदले में उनके बेटे अभिषेक कुमार को मुंबई में सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया था।

6) विशुनदेव राय ने अपनी जमीन सिवान के रहने वाले ललन चौधरी को बेची। ललन के पोते पिंटू को रेलवे में नौकरी मिली। बाद में ललन ने यह जमीन लालू की बेटी हेमा यादव को दे दी।

7) ब्रज नंदन राय ने 4.21 लाख में गोपालगंज के ह्रदयानंद चौधरी को जमीन बेची। जिसके बाद चौधरी ने यह जमीन हेमा यादव के नाम पर कर दी। चौधरी को हाजीपुर में रेलवे में भर्ती किया गया था। 










संबंधित समाचार