Bihar Politics: नीतीश कुमार के सीएम पद से इस्तीफे के बाद तेजस्वी यादव का पहला बयान, जानिये क्या बोले RJD नेता

बिहार के मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद RJD नेता तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 January 2024, 7:13 PM IST
google-preferred

पटना: आरजेडी के साथ डेढ़ साल पुराना गठबंधन तोड़कर मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद तेजस्वी यादव का पहला बयान सामने आया है। इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार भाजपा के साथ बिहार में नई सरकार बना रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम में  तेजस्वी यादव ने जेडीयू पर बड़ा हमला बोला है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार तेजस्वी यादव ने JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कहा ‘अभी खेल शुरु हुआ है, अभी खेल बाकी है’। उन्होंने दावा किया साल 2024 के अंत तक जेडीयू खत्म हो जायेगी। क्योंकि बिहार की जनता उनके साथ है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने नीतीश की तुलना गिरगिट से की, बताया विश्वासघात में माहिर

नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी ने कहा कि कि “मैं एक बात स्पष्ट रूप से कह दूं अभी खेल शुरु हुआ है, अभी खेल बाकी है... मैं जो कहता हूं वह करता हूं। आप लिखकर ले लीजिए JDU पार्टी 2024 में ही खत्म हो जाएगी...।"

यह भी पढ़ें: नीतीश का सीएम पद से इस्तीफा देने और भाजपा संग सरकार बनाने पर देखिये क्या बोले दिग्गज नेता 

तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग जो भी करें लेकिन मेरा स्पष्ट मानना है कि जनता हमारे साथ है। जनता हमारा साथ देगी। हम भाजपा को भी साथ देते है कि उन्होंने जनता दल (यू) को भी अपने साथ लिया।

Published : 
  • 28 January 2024, 7:13 PM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.