Land for Job: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ, RJD का प्रदर्शन, जानिये ताजा अपडेट

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से लैंड फॉर जॉब मामले में प्रवर्तन निदेशाल की टीम द्वारा पटना में पूछताछ हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 January 2024, 12:14 PM IST
google-preferred

पटना: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम द्वारा मंगलवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ की जा रही है। तेजस्वी से यह पूछताछ लैंड फॉर जॉब (Land For Job) घोटाले में हो रही है। ईडी के कार्यालय के बाहर RJD कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन भी किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक फॉर जॉब मामले में ईडी के सवालों का सामना करने के लिये तेजस्वी यादव पटना स्थित ईडी दफ्तर पहुंच गए है। 

ईडी ने तेजस्वी यादव को बीते 19 जनवरी को पूछताछ के लिए समन भेजा था और 30 जनवरी को पटना स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था।

इससे पहले लैंड फॉर जॉब मामले में ही सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव से ईडी ने पूछताछ की थी।

ईडी ने लालू यादव से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। केंद्रीय एजेंसी ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे पटना स्थित कार्यालय में बुलाया और रात करीब नौ बजे तक उनसे पूछताछ की थी।

No related posts found.