Bihar Politics: कांग्रेस ने ‘महागठबंधन’ से नीतीश के निकलने के बाद बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम की समीक्षा की

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष नीतीश कुमार के ‘महागठबंधन’ सरकार से अलग होनेके बाद बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम की समीक्षा के लिए शनिवार को एक बैठक की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 February 2024, 9:24 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष नीतीश कुमार के ‘महागठबंधन’ सरकार से अलग होनेके बाद बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम की समीक्षा के लिए शनिवार को एक बैठक की। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में आयोजित बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, बिहार के पार्टी प्रभारी मोहन प्रकाश, पीसीसी प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह, कई पार्टी विधायक और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ, RJD का प्रदर्शन

सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान नेताओं ने बिहार के नवीनतम राजनीतिक घटनाक्रम की समीक्षा की और कुमार के अब विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में नहीं होने के मद्देनजर भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने नेहरू को लेकर दिया बड़ा बयान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुमार ने नाटकीय उलटफेर करते हुए रविवार को रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने ‘महागठबंधन’ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के साथ नयी सरकार बनाई। कुमार करीब 18 महीने पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और वाम दलों के ‘महागठबंधन’ के साथ सरकार बनाई थी।