Bihar: बगहा में शराब से भरी पिकअप पलटी, ग्रामीणों ने लगाई दौड़, जानिए पूरा मामला

बिहार के बगहा में एक पिकअप के पलटने के बाद चौंकाने वाला दृश्य सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2024, 1:10 PM IST
google-preferred

बगहा: बिहार के बगहा से एक  चौंकाने वाला वाकया सामने आया है। गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी लागू है। यहां शराब का सेवन और इसकी खरीद-बिक्री दोनों ही प्रतिबंधित है लेकिन बुधवार को एक पिकअप वैन पलट गया। यह देख आसपास के लोग मदद के लिए घटनास्थल की ओर दौड़े।

यह भी पढ़ें: कुशीनगर पुलिस ने जब्त की भारी मात्रा में शराब, जानिए पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मौके पर पहुंचते ही लोगों की नजर पलटी हुई पिकअप के पास बिखरी शराब की बोतलों पर पड़ी। इसके बाद तो लोग मदद छोड़ शराब लूटने में व्यस्त हो गए।

जानकारी के अनुसार यूपी से तटबंध के रास्ते बगहा आ रहा शराब से भरा पिकअप धनहा थाना के रंगललही के पास पलट गया।  वैन के पलटने के साथ ही ग्रामीणों में शराब लूटने की होड़ सी मच गई। ग्रामीण पिकअप वैन पर रखी शराब की बोतलों को लेकर भागने लगे। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी 

घटना की सूचना पाकर धनहा थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पिकअप व शेष बची शराब की कुछ बोतलों को जब्त किया।

पुलिस ने बताया कि यूपी से एक पिकअप वैन में शराब की बड़ी खेप पीपी तटबंध होकर बिहार लाई जा रही थी। पुलिस से बचने के लिए गाड़ी पूरी रफ्तार में थी। इसी दौरान पिकअप वैन बांध पर अनियंत्रित होकर बांध के नीचे पलट गई।  पिकअप के पलटते ही  ग्रामीणों ने शराब की बोतलों को लूटना शुरू कर दिया। 

पिकअप पलटने के बाद चालक व खलासी पिकअप वैन को वहां से छोड़ फरार हो गए।

पुलिस ने एक पिकअप के साथ 371 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।