कुशीनगर पुलिस ने जब्त की भारी मात्रा में शराब, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

बिहार राज्य में शराबबंदी के बावजूद भी पंजाब सहित विभिन्न राज्यों के तस्कर शराब को ऊंचे दामों में बेच रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने तस्कर को दबोचा
पुलिस ने तस्कर को दबोचा


कुशीनगर: उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पंजाब की शराब बिहार में बेचने जा रहे एक तस्कर को पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बलुचहां नहर पुलिया के पास से दबोचा है।  

यह भी पढ़ें: अन्तर्राज्यीय ठग गैंग का पर्दाफाश, जानिए पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने आरोपी के पास से 340 बोतल अवैध शराब और एक लग्जरी कार बरामद की है। वाहन सहित बरामद शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई गई है।

यह भी पढ़ें | Encounter in UP: कुशीनगर में पुलिस मुठभेड़, कुख्यात तस्कर को लगी गोली, जानिये एनकाउंटर की पूरी स्टोरी

तस्कर से 340 बोतल अंग्रेजी शराब हुई बरामद

गिरफ्तार तस्कर की पहचान लखवेन्द्र सिंह के रूप में हुई है जो थाना संगत मंडी जिला भटिण्डा पंजाब का निवासी है।

पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेज दिया। 

यह भी पढ़ें: राजस्थान सीआईडी ने नकली घी के कारखाने का किया पर्दाफाश, जानिए पूरा मामला 

यह भी पढ़ें | कुशीनगर: पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, तीन आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को पडरौना क्षेत्र के बलुचहा नहर पुलिया के पास फर्जी नम्बर प्लेट लगी लग्जरी कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें विभिन्न ब्रांड की 340 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई।  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि  गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पडरौना कोतवाली के अलावा खड्डा थाने में भी केस दर्ज है। 

बिहार राज्य में शराबबंदी के लाभ तस्कर खूब उठा रहे हैं। पंजाब सहित विभिन्न राज्यों से तस्करी कर शराब बिहार में ऊंचे दाम पर बेचते हैं। 
गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अवैध शराब को पंजाब व हरियाणा आदि राज्यों से ले जाकर कुशीनगर के रास्ते बिहार राज्य में ले जाते हैं और वहां पर ऊंचे दाम पर बेच देते हैं।चूंकि वहां पर शराबबंदी है।

 










संबंधित समाचार