

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर राजकिशोर चौधरी पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर: जिला मुजफ्फरपुर में अपराध की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है। ताजा घटना जिले के भगवानपुर यादव नगर के पताही इलाके में सामने आई है, जहां प्रॉपर्टी डीलर राजकिशोर चौधरी की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गई। यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। हालांकि, पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, बताया जा रहा है कि राजकिशोर चौधरी मंगलवार की रात अपने घर से बाहर थे, तभी बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली लगने के बाद राजकिशोर चौधरी वहीं तड़पने लगे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए। जब घटना की जानकारी पुलिस को मिली, तो सदर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और पुलिस बदमाशों की पहचान करने के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा और मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।