Bihar News: नहीं थम रहे अपराध, ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया समस्तीपुर

बिहार में अपराध का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। हत्या-बलात्कार के मामले रोज निकलकर सामने आ रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर से सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 January 2024, 3:53 PM IST
google-preferred

पटनाः बिहार में अपराध का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। हत्या-बलात्कार के मामले रोज निकलकर सामने आ रहे हैं। इस बीच ताजा मामला समस्तीपुर (Samastipur) से सामने आया है। यहां कोर्ट में गवाही देने जा रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, समस्तीपुर के बूढ़ी गंडक पुल पर एक शख्स को बदमाशों ने गोलियों से भून डाला। मृतक की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है। वह शराबकांड के मामले में कोर्ट में गवाही देने के लिए जा रहा था।

यह भी पढ़ें- बिहार में बेखौफ बदमाश, परिवार पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक, जख्मी हालत में सोनू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें-  बिहार में मॉब लिंचिंग से हड़कंप, मामूली विवाद बना कई मौतों का कारण

क्या बोला पीड़ित परिवार?

मृतक की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित परिवार ने बताया कि सोनू की राजीव नाम के शख्स के साथ दुश्मनी चल रही थी।  

 

 

Published : 
  • 20 January 2024, 3:53 PM IST

Advertisement
Advertisement