

बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने अपना शक्ति परीक्षण पेश किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पटना: बिहार की नीतीश-तेजस्वी की बहुमत वाली सरकार का बुधवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हुआ। शक्ति परीक्षण सुबह 11 बजे विधानसभा में होना था। तय समय के अनुसार विधानसभा की कार्यवाही भी शुरू हो गई थी।
इसके बाद स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने अपना पक्ष रखते हुए विधानसभा के स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया था। विजय कुमार के इस्तीफा देने के बाद से विधानसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे टाल दी गई थी। इसके बाद फिर विधानसभा कुछ देर के लिए स्थगित रही और उसके बाद शाम को बिहार की नई सरकार का शक्ति प्रशिक्षण पूरा हुआ।
विधानसभा में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने सीबीआई छापे का जिक्र करते हुए कहा कि गुरुग्राम में जिस मॉल में छापा पड़ा है, वह मेरा नहीं है। वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि हम बिहार और देश के साथ हैं। हम बिहार और देश को मजबूत बनाएंगे।
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा स्पीकर विजय कुमार ने दिया इस्तीफा
विधानसभा की कार्यवाही दो बजे दोबारा शुरू हुई और नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने सदन में बहुमत सिद्ध किया।
बता दें कि फ्लोर टेस्ट से पहले बुधवार की सुबह बिहार, झारखंड, दिल्ली, गुरूग्राम समेत 25 जगहों पर सीबीआई ने छापेमारी की।