Bihar Crime: सीवान में महिला की निर्मम हत्या, सामने आई ये वजह

डीएन संवाददाता

सीवान से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जमीन विवाद में देवर ने अपनी भाभी की हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महिला की हत्या से हड़कंप (प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला की हत्या से हड़कंप (प्रतीकात्मक तस्वीर)


पटनाः बिहार के सीवान से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जमीन विवाद में गुरुवार को देवर ने अपनी भाभी को मौत के घाट उतार दिया। महिला की हत्या का आरोप देवर व रिश्तेदारों पर लगा है। वहीं, पुलिस फरार मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव की है। मृतक की पहचान कावित्री देवी के रूप में हुई है।  राजेंद्र यादव और संतोष यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। राजेंद्र यादव किसी काम से बाहर गया था। इस बीच महिला की देवर संतोष के साथ बहस हो गई। बात देखते-देखते ज्यादा बढ़ गई। कहासुनी के दौरान संतोष ने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। 

यह भी पढ़ेंः पटना में शव मिलने से मचा हड़कंप, जानिये पूरी वारदात

जानकारी के अनुसार आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बड़हरिया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने कहा कि जमीन विवाद व पैसे के लेनदेन की बातें सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ेंः सवालों के घेरे में बिहार पुलिस, हिरासत में हुई आरोपी की मौत

गोपालगंज में महिला का शव मिलने से हड़कंप

गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र में महिला का सिर कटा हुआ शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतका की अबतक पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित की है।










संबंधित समाचार