Custodial Death in Bihar: सवालों के घेरे में बिहार पुलिस, हिरासत में हुई आरोपी की मौत

डीएन ब्यूरो

बिहार के समस्तीपुर जिले में 30 वर्ष तक फरार रहे हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे बाद मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में 30 वर्ष तक फरार रहे हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे बाद मौत हो गई। परिवार ने पुलिस हिरासत के दौरान प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें: पीलीभीत में हिरासत में आरोपी की मौत, पुलिस पर मारपीट का आरोप, हंगामा, जानिये पूरा मामला 

पुलिस ने मृतक के परिजनों के आरोप को खारिज कर दिया और कहा कि गिरफ्तार होने के तुरंत बाद आरोपी कृष्ण भगवान झा(55) उर्फ टुन्ना झा की हालत बिगड़ने लगी और मंगलवार तथा बुधवार की दरम्यानी रात उसकी मौत हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सहायक पुलिस अधीक्षक संजय पांडे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का कारण का पता चल सकेगा।'

पुलिस ने मंगलवार शाम को आरोपी को गिरफ्तार किया था।

पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि उसे सरायरंजन पुलिस थाना लाया गया, जिसके कुछ समय बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी को अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: अतीक-अशरफ के तीनों हमलावरों की कस्‍टडी रिमांड मंजूर, चार दिन होगी पुछताछ 

मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस हिरासत में मृतक को पीटा गया था। मृतक के परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने मंगलवार रात जिला अस्पताल के पास विरोध प्रदर्शन किया और दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।










संबंधित समाचार