Bihar News: पटना में शव मिलने से मचा हड़कंप, जानिये पूरी वारदात

डीएन ब्यूरो

बिहार में क्राइम का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हत्या का ताजा मामला नौबतपुर से सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शव मिलने से सनसनी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
शव मिलने से सनसनी (प्रतीकात्मक तस्वीर)


पटनाः बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। हत्या, रेप और लूटपाट के मामले रोज निकलकर सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पटना के नौबतपुर से सामने आया है। यहां पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुरुवार को नौबतपुर विक्रम मार्ग के नहर के नजदीक से शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान अबतक नहीं हो सकी है। वहीं, मृतक व्यक्ति की उम्र 35 से 45 के बीच लग रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को पटना एम्स भेज दिया है। 

यह भी पढ़ेंः दलित युवक को दबंगों से उलझना पड़ा भारी, मिली ये खौफनाक सजा 

क्या बोली पुलिस?

घटना पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों द्वारा युवक की हत्या किसी दूसरी जगह पर की गई। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है, जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में बेखौफ अपराधियों का आतंक, फाइनेंस कर्मी को उतारा मौत के घाट 

गोपालगंज में महिला का शव मिलने से हड़कंप

गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र में महिला का सिर कटा हुआ शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतका की अबतक पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित की है।










संबंधित समाचार