Bihar CHO Recruitment: बिहार में स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर पर निकली बंपर भर्ती

बिहार में नर्सिंग की पढ़ाई करने वालों युवाओं के खुशी की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 November 2024, 2:55 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी (SHS) ने राज्य में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों  (CHO) की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट (shs.bihar.gov.in.) पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं।

आवेदन की तिथि
1 नवंबर से 21 नवंबर, 2024 तक आवेदन किये जा सकते हैं। 

पद का नाम 
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी 

पदों की संख्या
4500 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति होनी है। 

पात्रता मानदंड
आवेदक के पास इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसलिंग द्वारा प्रतिष्ठित संस्थान में बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षणिक वर्ष 2024 से स्वास्थ्य में सर्टिफिकेट कोर्स सीसीएच का छह महीने का सर्टिफिकेट होना चाहिए या बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ 6 महीने का सीसीएच सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in. पर जाएं।
2. इसके बाद बिहार सीएचओ के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
3. अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
4. फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
5. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
6. अंत में फॉर्म जमा कर दें। 
7. आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र की एक कॉपी अपने पास रख लें।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/