Bihar: लालू यादव और राबड़ी देवी के 17 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

सीबीआई ने आज राष्ट्रीय जनता दलअध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी पुत्री मीसा भारती के 17 ठिकानों पर छापा मारा है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 May 2022, 2:13 PM IST
google-preferred

पटना: रेलवे भर्ती घोटाला के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी पुत्री मीसा भारती के 17 ठिकानों पर छापेमारी की।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को सुबह पटना, दिल्ली और गोपालगंज समेत 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है।

गौरतलब है कि वर्ष 2004 से 2009 के बीच जब श्री लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे तब आरोप के अनुसार उन्होंने रेलवे में नौकरी के बदले में जमीन अपने परिजनों के नाम पर लिखवाए थे । इसी मामले में लालू यादव के और उनकी बेटी के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है। (यूनिवार्ता)

Published : 
  • 20 May 2022, 2:13 PM IST

Advertisement
Advertisement