Crime in Bihar Election: बिहार चुनाव में क्राइम की एंट्री, प्रत्याशी को गोलियों से भून उतारा मौत के घाट

डीएन ब्यूरो

बिहार के शिवहर में प्रचार के दौरान की गयी फायरिंग में जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी की हत्या के बाद घटना में घायल दो और लोगों की मौत हो गयी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह को बदमाशों ने सरेआम मारी गोली
प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह को बदमाशों ने सरेआम मारी गोली


पटना: बिहार के शिवहर में विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार को 8-10 बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग और गोलीकांड में अब तक कुल तीन लोगों की मौत हो गयी है। जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी नारायण सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी, जिसके बाद उन्होंने कल ही दम तोड़ दिया था। नारायण सिंह के अलावा गोली लगने से जख्मी उनके एक समर्थक समेत दो लोगों की भी अब मौत हो गयी है। इस मामले में अब तक दो हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।

ताजा जानकारी के मुताबिक जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी के साथ जख्मी हुए दो व्यक्तियों में से एक संतोष कुमार की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे व्यक्ति अभय कुमार उर्फ आलोक का इलाज जारी है। वहीं घटनास्थल पर पकड़े गए दो अपराधियों में से एक जावेद की भी मौत हो गई है। दूसरा आरोपी अभी भी पुलिस हिरासत में है।

शिवहर के एसपी संतोष कुमार का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। मृतकों का पोस्टमॉर्टम मजिस्ट्रेट की निगरानी में सीतामढ़ी सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

शिवहर विधानसभा से जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह को शनिवार भीड़ के बीच में से उस समय गोली मारी गयी, जब वे चुनाव प्रचार करने निकले थे। बताया जा रहा है कि वे पुरनहिया प्रखंड के हथसार गांव के पास जनसंपर्क में जुटे हुए थे, इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी।

भीड़ के बीच से अचानक हुई फायरिंग से घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। सीने में गोली लगने से श्रीनारायण सिंह मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। 
 










संबंधित समाचार