Ayodhya में बड़ा बवाल, व्यापारियों ने किया चक्का जाम, पढ़िये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

मिल्कीपुर उचुनाव के नतीजों से ठीक पहले अयोध्या से बड़े बवाल की खबर सामने आ रही हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अयोध्या से बड़ा बवाल
अयोध्या से बड़ा बवाल


अयोध्या: मिल्कीपुर उचुनाव के नतीजों से ठीक पहले अयोध्या से बड़े बवाल की खबर सामने आ रही हैं। रामनगरी अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के पास व्यापारियों और पुलिस में विवाद हो गया। पुलिस अधिकारी पर दुकानदार की पिटाई का आरोप है। इसके बाद कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया।

विवाद के बाद दुकानदारों में आक्रोश बढ़ गया। बड़ी संख्या में दुकानदारों ने हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने की दुकान बंद करके प्रदर्शन शुरू कर दिया और चक्का जाम कर दिया।

यह भी पढ़ें | अयोध्या: हैदरगंज थाना प्रभारी के खिलाफ परिजनों ने दिया धरना, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इन दिनों रामनगरी में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ है। पुलिस पर व्यापारी अजय कुमार की पिटाई का आरोप है।

पुलिस की पिटाई से व्यापारी का सिर फट गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया। मामला राम जन्मभूमि के हनुमानगढ़ी थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें | अयोध्या जिला कारागार में HIV पीड़ित बंदी की इलाज के दौरान मौत

समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से योगी की सरकार बनी है तब से अयोध्या के व्यापारी और अयोध्यावासी पुलिस के उत्पीड़न का शिकार हो रहा है। लगातार व्यापारी और अयोध्या में रहने वाली प्रभु श्री राम की प्रजा योगी सरकार के अधिकारियों के द्वारा ठगे, लूटे, मारे पीटे जा रहे हैं। बेचारे व्यापारी वोट भी देते है लेकिन फिर भी पीटे जा रहे हैं।

अयोध्या की मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों को कल ऐलान किया जाएगा, जिसको देखते हुए प्रशासन पहले से ही मुस्तेद था ऐसे में नया बवाल पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया हैं। 










संबंधित समाचार