सबरीमाला हवाई अड्डे को लेकर बड़ा अपडेट, पर्यावरण मंत्रालय से हरी झंडी, जानिये ये खास बातें

कोट्टायम जिले में 3,411 करोड़ रुपये की लागत से सबरीमाला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित करने के केरल सरकार के प्रस्ताव को पर्यावरण मंत्रालय की समिति ने हरी झंडी दे दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 June 2023, 1:25 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: कोट्टायम जिले में 3,411 करोड़ रुपये की लागत से सबरीमाला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित करने के केरल सरकार के प्रस्ताव को पर्यावरण मंत्रालय की समिति ने हरी झंडी दे दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समिति ने हवाई अड्डे के लिए संदर्भ की शर्तों (टीओआर) को मंजूरी देने की सिफारिश की है। मंत्रालय की विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (ईएसी) ने पिछले महीने नयी दिल्ली में हुई बैठक में टीओआर की सिफारिश की।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इसके बाद केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम (केएसआईडीसी) लिमिटेड इस परियोजना के प्रभाव का आकलन (ईआईए) करने और डिजाइन करने के अलावा परियोजना के लिए एक प्रारूप और संरचना तैयार कर सकेगी।

कोट्टायम जिले के एरुमेली में लगभग 2,570 एकड़ भूमि पर हवाई अड्डे को बनाने का प्रस्ताव है। इस परियोजना के परिचालन चरण में 600 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

Published : 

No related posts found.