टाटा समूह और राजेश गोपीनाथन के रिश्तों को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के निवर्तमान प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश गोपीनाथन को 15 सितंबर के बाद परामर्शदाता की भूमिका में समूह के साथ जोड़े रखने के बारे में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन विचार-विमर्श कर रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

गोपीनाथन को टाटा समूह के साथ जोड़े रखने के बारे में चल रही बात
गोपीनाथन को टाटा समूह के साथ जोड़े रखने के बारे में चल रही बात


नयी दिल्ली: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के निवर्तमान प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश गोपीनाथन को 15 सितंबर के बाद परामर्शदाता की भूमिका में समूह के साथ जोड़े रखने के बारे में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन विचार-विमर्श कर रहे हैं। टाटा समूह के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टाटा संस और टीसीएस ने इस बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें | Haryana Violence: भाजपा ने हरियाणा हिंसा को लेकर कांग्रेस की भूमिका पर उठाए सवाल, जानिये क्या कहा साजिश पर

सूत्रों ने बताया कि समूह को एक भरोसेमंद और अनुभवी व्यक्ति चाहिए, इसलिए दोनों अधिकारियों के बीच इस बारे में शुरुआती दौर की बातचीत चल रही है।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘गोपीनाथन के नोटिस की अवधि 15 सितंबर को खत्म हो जाएगी। इसके बाद भी टाटा समूह में गोपीनाथन को सलाहकार भूमिका में बनाए रखने के बारे में चंद्रशेखरन ने उनसे बात की है।’’

यह भी पढ़ें | क्षेत्र में शांति, स्थिरता को बढ़ावा देने में ओमान की महत्वपूर्ण भूमिका : राष्ट्रपति मुर्मू

हालांकि गोपानाथन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि टाटा समूह के साथ परामर्शदाता के तौर पर जुड़ने की उनकी तत्काल कोई योजना नहीं है।










संबंधित समाचार