आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी, गायब हुए 115 Mobile Phone किये बरामद
आजमगढ़ पुलिस ने बीते जून माह में गायब हुए 115 एनड्रॉयड मोबाइलधारकों के फोन सर्विलांस टीम की मदद से बरामद कर लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आजमगढ़: जनपद की पुलिस ने बीते जून माह में गायब हुए 115 एनड्रॉयड मोबाइलधारकों के फोन सर्विलांस टीम की मदद से बरामद कर लिया। बरामद किए गए सेलफोन की कीमत करीब 16 लाख रुपये आंकी गई है।
बरामद किए गए सेलफोन रविवार को पुलिस लाइन परिसर में सभी पीड़ितों को बुलाकर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने अपने हाथों से उन्हें देकर सभी को राहत पहुंचाने का कार्य किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस वर्ष अब तक कुल 515 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 77 लाख रूपये) बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Security Breech: पुलिस ने जले हुए फोन के टुकड़े बरामद किए, सबूत मिटाने का आरोप जोड़ा जाएगा
फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी ईआई आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस वर्ष फरवरी से मई महीने तक कुल 400 मोबाइल फोन पुलिस द्वारा बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब 61 लाख रुपये आंकी गई है। यह सभी फोन उनके मालिकों को सौंप दिए गये हैं। जून माह में एसपी ग्रामीण चिराग जैन के नेतृत्व में भी 16 लाख रुपये मूल्य के कुल 115 फोन बरामद करके सौंपे असल मालिकों को सौंपे गये थे। जुलाई माह में भी जिले की पुलिस खोए हुए मोबाइल फोनों को बरामद करके पीड़ित मोबाइल धारकों को सौंप दिए गये।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़: लड़कियां बनकर फेसबुक पर इस तरह करते थे अश्लील काम, चढे पुलिस के हत्थे
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के अनुसार बीते पांच माह में कुल 515 एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए गये। जिसकी कीमत करीब 77 लाख रुपये आंकी गई है। रविवार को जिन लोगों के फोन उन्हें एसपी के हाथों वापस मिले उनके चेहरे की खुशी साफ झलक रही थी।