

उत्तराखंड़ के टिहरी जिले मिले में दर्दनाक हादसे का कहर देखने को मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार फरीदाबाद से चमोली जिले के गौचर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। तेज रफ्तार और संभवत: ड्राइवर को झपकी आने के चलते थार वाहन बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से करीब 15 किलोमीटर आगे श्रीनगर की ओर बगवान क्षेत्र के पास अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरा और अलकनंदा नदी में समा गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, थार में छह लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक महिला अनीता नेगी को रेस्क्यू कर लिया गया है और उन्हें श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल महिला फिलहाल गहरे सदमे में है और बयान देने की स्थिति में नहीं है।
मृतकों के नाम:
1. सुनील गुसाई (फरीदाबाद निवासी)
2. मीनू गुसाई (सुनील की पत्नी)
3. सुजल गुसाई (पुत्र सुनील, उम्र 15 वर्ष)
4. निक्कू गुसाई (उम्र 12 वर्ष)
5. आदित्य सिंह (पुत्र मदन सिंह, उम्र 17 वर्ष)
पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब पौने सात बजे स्थानीय लोगों ने थाना देवप्रयाग को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। क्रेन की मदद से थार वाहन को नदी से निकाला गया। वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
देवप्रयाग थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि घटनास्थल पर सड़क चौड़ी और सुरक्षित थी, लेकिन थार वाहन सड़क के किनारे लगे सीमेंट पैराफिट को तोड़ते हुए खाई में जा गिरा। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना माना जा रहा है।
परिवार मूल रूप से चमोली जिले का रहने वाला था, लेकिन वर्तमान में फरीदाबाद (हरियाणा) में रह रहा था। वे अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आ रहे थे। इस दर्दनाक हादसे से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है।