Kanpur: एकता हत्याकांड का हुआ खुलासा, जिम ट्रेनर ने बयां की हत्या की कहानी

कानपुर के शेयर कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 October 2024, 12:47 PM IST
google-preferred

कानपुर: यूपी के कानपुर (Kanpur) में शेयर कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता (Ekta Gupta) की हत्या (Murder) की पुलिस ने गुत्थी सुलझा दी है। महिला की हत्या कर शव को जिलाधिकारी आवास परिसर में छिपाने वाले आरोपी जिम ट्रेनर (Gym trainer) विमल (Vimal) ने हत्या का राज (Mystery) उगल दिया है। उसने पुलिसिया पूछताछ में हत्या की बात कबूली है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता 4 महीने से गायब थी । 

नवंबर 2023 से बढ़ी थी नजदीकियां 

जानकारी के अनुसार आरोपी जिम ट्रेनर  ने बताया कि चैटिंग और कॉल पर बात होने के बाद नवंबर 2023 से उनकी नजदीकियां बढ़ीं। दोनों लोग अक्सर कार में ही मिलते थे। कोई उन्हें देख न सके इसलिए शीशों में काली फिल्म लगवा दी थी।

एकता उसे इस हद तक पसंद करने लगी कि जब वह किसी और महिला को जिम ट्रेनिंग देते देख लेती तो आग-बबूला होकर लड़ने लगती। 

मृतक एकता गुप्ता

शादी के बीच में बनी रोड़ा

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह खुद शादीशुदा थी,लेकिन उसे शादी करने से रोकती थी। कहती थी कि मेरे अलावा कहीं और शादी की तो अच्छा नहीं होगा। खुद भी उसके संग शादी करने को तैयार नहीं थी। रोज-रोज के झगड़े और धमकी से तंग आकर पीछा छुड़ाने के लिए हत्या के अलावा और कोई रास्ता नहीं था।

एकता गुप्ता की हत्या का आरोपी जिम ट्रेनर गिरफ्तार 

प्रोटीन शेक पिलाकर किया बेहोश 

एकता कई दिन से जिम नहीं आ रही थी। करीब 20 दिन बाद 24 जून को सुबह जिम पहुंची। उसने बात करने की सोची लेकिन तभी दो अन्य महिला सदस्य आ गईं। थोड़ी देर बाद उसे प्लान के तहत नींद की गोली मिला प्रोटीन शेक बनाकर दिया। पीने के बाद उसका सिर चकराया तो उसे गाड़ी में जाकर बैठने को कह दिया।

थोड़ी देर बाद मैं भी आकर गाड़ी में बैठा और उसकी हालत का फायदा उठाकर उसके गले पर जोरदार पंच मारा। वह बेसुध हुई तो पहले से साथ लाई रस्सी से गला घोंटा, बचने की गुंजाइश न रहे इसलिए दुपट्टे से गला कस दिया।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/