

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी छोड़ दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से ठीक पहले दिल्ली (Delhi) में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को एक पत्र भी लिखा है। उन्होंने इसमें पार्टी से त्यागपत्र का ऐलान देते हुए दिल्ली सरकार पर केंद्र से अनावाश्यक लड़ाई करके अपना समय बर्बाद करने का आरोप लगाया है।
इसके साथ ही कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी पर और भी बड़े आरोप लगाये हैं। उन्होंने अपने त्यागपत्र में यमुना की सफाई और कोविड काल में बनाये गये अरविंद केजरीवाल सीएम आवास शीशमहल का मुद्दा भी उठाया है।
कैलाश गहलोत ने अपने पत्र में दिल्ली में विधायक बनने औऱ मंत्री के रूप में जनता सेवा का अवसर देने के लिये अरविंद केजरीवाल का आभार भी जताया है।