Startups के लिए बड़ा मौका, ‘गूगल फॉर स्टार्टअप एक्सेलेरेटर’ ने मांगे आवेदन, इस तरह उठाएं लाभ, जानें पूरी प्रक्रिया

डीएन ब्यूरो

‘गूगल फॉर स्टार्टअप एक्सेलरेटर’ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को प्राथमिकता देने वाले स्टार्टअप पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने आठवें समूह के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: ‘गूगल फॉर स्टार्टअप एक्सेलरेटर’ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को प्राथमिकता देने वाले स्टार्टअप पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने आठवें समूह के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि तीन महीने की अवधि वाले इस कार्यक्रम के लिए ‘सीड से सीरीज ए’ स्तर तक के वित्तपोषित भारतीय स्टार्टअप 22 अगस्त 2023 तक आवेदन दे सकते हैं।

इसके लिए चुने जाने वाले स्टार्टअप को उत्पाद, डिजाइन, वृद्धि और नेतृत्व को लेकर प्रशिक्षण तथा मार्गदर्शन दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम के तहत चयनित सातवें समूह का प्रशिक्षण जून 2023 से जारी है। इसमें ‘सीड से सीरीज ए’ तक के 20 स्टार्टअप प्रशिक्षण ले रहे है जिनमें लाइमचैट, कुरोज और स्वास्थ्य एआई शामिल है।

‘गूगल फॉर स्टार्टअप एक्सेलेरेटर: इंडिया’ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तथा मशीन लर्निंग (एमएल) का इस्तेमाल करने वाले भारतीय प्रौद्योगिकी स्टार्टअप के लिए शुरू किया गया एक कार्यक्रम है।










संबंधित समाचार