महराजगंज: जहरीली शराब ने फिर बरपाया कहर, युवक की मौत, आबकारी विभाग कटघरे में

लाख प्रयासों के बाद भी जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। महराजगंज जनपद के फरेंदा क्षेत्र से जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 March 2022, 6:38 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): उत्तर प्रदेश में लाख प्रयासों के बाद भी जहरीली और अवैध शराब का मामला थमता नहीं दिख रहा है। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कई तरह के अभियान चलाये जाने के दावे किये जाते हैं लेकिन माफियाओं की जड़ें इतनी गहरी जम चुकी है कि या तो आबकारी विभाग व पुलिस उन्हें देख नहीं पाती या फिर पकड़ नहीं पाती। जनपद के फरेंदा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत का गंभीर मामला सामने आया है। युवक की मौत से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।

महराजगंज के फरेंदा में अवैध शराब को धड़ल्ले से बनाने और बेचने की बातें सामने आती रही है। लेकिन जानने का बावजूद भी आबकारी विभाक इस पर अब तक पूरी तरह लगाम लगाने में विफल साबित हो रहा है। अवैध शराब के सेवन ने एक युवक की जान ले ली है।

जहरीली शराब पीने से मरने वाले युवक का नाम रामभवन है, जिसकी उम्र महज 25 साल है। फरेंदा थाना क्षेत्र के गोपलापुर शाह निवासी रामभवन सुबह घर से निकला और शाम को उसकी लाश ग्राम सभा घोड़सारे के पास मिली। बता दें कि घोड़सारे में ही अवैध कच्ची शराब बनाई जाती है।

ग्रामीण इसके लिये आबकारी विभाग समेत पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार मानते हैं। उनका कहना है कि जहरीली शराब की खरीद-फरोख्त जब तक बंद नहीं होगी, तब तक ऐसे मौत के मामले सामने आते रहेंगे।

Published :